Tuesday, October 27, 2009

गीत

आज जितने फूल खिले हैं
फूल खिले हैं सब चुन लो तुम
कल फिर गुलशन में उतने ही फूल खिलेंगे
पतझर से घबराना ना जाना ओ माली
आने दो मधुमास ये फिर खिल उठेंगे
सूरज को ढलते देखा है सबने
चंदा को उगते देखा है सबने
पर ना शासन किसी एक का चल पता है

No comments:

Post a Comment