वैसे पीने की मुझे आदत तो नहीं
कोई पिलाये तो पी भी लेता हूँ
आँख मीच के चलता हूँ नहीं
बे वजह कुछ देखता भी नहीं
कोई दिखाए तो देख लेता हूँ
बात आती है मुझे ,पर मैं बातूनी नहीं
कोई बतियाये तो बात बता लेता हूँ
हूँ शौकीन खीलाने खाने का
दोस्तों को दिल मैं बिठाने का
रूठों को दिल से मानाने का
रोतो को फिर से हँसाने का
मैं हूँ साबुन मानो नहाने का
मन कीमैलछुडानेका
मुझे नहाने की कोई जरुरत भी नहीं
बुरी आदत है ;रोज नहा लेता हूँ /
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment